Actress Shilpa Shetty's husband Raj Kundra is in the custody of the police for making p*rn movies and publishing them on the app. Shilpa Shetty has issued a statement on social media regarding this whole matter. Let us inform that on July 19, Raj Kundra was arrested by the Crime Branch of Mumbai Police for making p*rn films. After this he was sent to judicial custody and then sentenced to jail.
पोर्न फिल्में बनाने और ऐप पर पब्लिश करने के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस पूरे मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. बता दें कि 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के जुर्म में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया और फिर जेल की सजा सुनाई गई.
#RajKundra #PornographyCase #ShilpaShetty